मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में एक बार फिर भूमाफियाओं पर जमकर बरसे। मंगलवार देर शाम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने कहा कि अब कोई बब्बू-छब्बू नहीं बचेंगे, सरकार का ठाठ है..काए का बब्बू और काए का छब्बू… इसी बीच जनता की तरफ से कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का नाम जोरदार तरीके से गूंजा…बॉबी बॉबी की आवाज पर शिवराज बोले कि कोई भी हो बब्बू हो या बॉबी…अपना काम है न्याय दिलाना…किसी को नहीं छोड़ेंगे।
टाइगर अभी जिंदा है…माफियाओं को तबाह कर दो
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार का लक्ष्य है, मेरा लक्ष्य है आमजन को न्याय, उसका अधिकार दिलाना। मैं फिर कह रहा हूं, सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और माफियाओं के लिए वज्र से अधिक कठोर है मध्यप्रदेश सरकार। इंदौर के प्रशासन को बधाई देता हूं…माफियाओं को तबाह कर दो, इंदौर मध्यप्रदेश के लिए मिसाल बनेगा। लोगों को कब्जे दिलवाओं, मकान बनवाओं, आउट ऑफ वे जाकर काम करना पड़े तो भी करो, चिंता मत करना टाईगर अभी जिंदा है। कानूनी लड़ाई भी मिलकर लड़ना है क्योंकि इन माफियाओं के सारे दांव हम जानते है। अब कोई अब्बु, बब्बू, छब्बू, बॉबी नहीं नहीं बचेंगे।
भूमाफियाओं को चेतावनी…मप्र की धरती छोड़ दें
सीएम ने कहा कि न्याय दिलाना हमारी ड्यूटी है…प्रशासन की ड्यूटी है। उन्होंेने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि भू-माफियाओं मध्यप्रदेश की धरती छोड़ देना, नहीं तो 10 फीट गाड दूंगा…यह केवल इंदौर के लिए नहीं, पूरे मध्यप्रदेश के लिए कह रहा हूं। बेईमानों, बदमाशों, ठगों, माफियाओं अगर जनता के साथ किसी ने अत्याचार और अन्याय करने की कोशिश की तो कहीं का नहीं छोडूंगा।
Time news ने उठाया था सवाल, अधिकारियों और नेताओं पर क्याें नहीं की जा रही कार्रवाई
आज ही के में प्रमुखता से खबर प्रकाशि की थी कि कई लोगों को प्लाॅट पर कब्जा दिलाने का दावा करने वाले प्रशासन के पास इस बात का जवाब नहीं है कि इतने सालों से चल रहे घोटालों में शामिल अधिकारियों और नेताओं पर शिकंजा क्यों नहीं कसा गया? बॉबी छाबड़ा सहित अन्य नेताओं के खास भूमाफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?
अब विधायक ने कहा दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई
विधायक महेन्द्र हार्डिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मांग की कि भूमाफियाओं की मदद करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए जिनकी हरकतों के कारण हजारों लोग पिछले कई सालों से अपने अधिकारों से वंचित रहे हैं।
इसी कड़ी में यह भी पढ़े
फिलहाल सावधानी ही बचाव है : मुख्यमंत्री बोले- इंदौर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना…मैं नहीं चाहता की लॉकडाउन जैसी स्थिति बने…मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें…
जालसाजों से रहें सावधान : लोगों को ठगने के लिए हेलीकॉप्टर व प्राइवेट जेट देन का झांसा दे रही चिटफंड कंपनी
भूमाफियाओं पर हो कार्रवाई : 250 लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर बैठा कॉलोनाइजर मालपानी…23 साल तक नहीं किया विकास…अब जमीन बेचने की कोशिश
कब होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री जी…टैक्स चोर और गुटखा माफिया किशोर वाधवानी अब तक फरार क्यों…?
भूमाफियों से पीड़ित लोगों के बीच होंगे सीएम : क्या मुख्यमंत्री पूरा कर पाएंगे अधूरा न्याय…? गृहनिर्माण संस्थाओं की धांधली में अधिकारियों-नेताओं पर कार्रवाई की चुनौती
कोरोना समीक्षा बैठक : नाइट कर्फ्यू पर फिलहाल मुख्यमंत्री ने नहीं लिया कोई निर्णय, मंत्री सारंग बोले- दो दिन बाद फिर करेंगे बैठक