इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची की फांसी लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि बच्ची रस्सी से बने झूले पर अकेली झूल रही थी उसी दौरान उसका दुपट्टा झूले की रस्सी में फस गया और उसे फांसी लग गई घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी।
फांसी की है घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की है जहां मोती तबेला में रहने वाले रईस खान की 10 वर्षीय बेटी इलमा खान घर में अकेली थी वह घर में बने झूले पर ही झूल रही थी झूले पर गोल गोल घूम रही थी उसी दौरान उसका दुपट्टा रस्सी में उलझ गया जिससे उसके गले में फांसी नुमा फंदा तैयार हो गया जिसमें बालिका की जान चली गई घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी उसी दौरान यह हादसा हुआ परिजनों ने बच्ची को अचेत अवस्था में देख पड़ोस के ही निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
राजेंद्र कुमार जांच अधिकारी थाना रावजी बाजार
बच्ची के पिता रईस खान ने जनता को भी यह संदेश दिया कि घर में रस्सी वाले झूले ना लगाएं अगर लगाना भी पड़े तो बच्चों को अपनी देखरेख में रखें ताकि जो हादसा मेरी बच्ची के साथ हुआ है वह किसी के साथ ना हो
रईस खान बच्ची के पिता