प्रदेश की प्रख्यात ओरल एवं डेंटल सर्जन, डॉ. चेतना दीक्षित को एक भव्य समारोह मे ग्लोबल प्राइड इंटरनेशनल अवार्ड २०२१ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर पुलिस के आईजी हरिनारायण चारि मिश्रा, लाइफ मैनेजमेंट गुरु पं.विजय शंकर मेहता द्वारा एक्सीलेंस इन डेंटल ट्रीटमेंट के लिए दिया गया। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सहित प्रदेश भर में कही बार निशुल्क डेंटल चेकअप कर, गरीब तथा आर्थिक कमजोर पक्ष वालो का इलाज़ करते आई हैं, इसके अलावा शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भी मरिजो को अपनी निशुल्क सेवाएं दे चुकी है! पैंडेमिक के दौरान इन्होंने फ़ोन, मेसेज, वीडियो कॉल्स के चलते अनेक लोगों को घरों में रह कर दंत सुरक्षा के बारे में जानकारी दी साथ ही निस्वार्थ भाव से अपना परामर्श सभी को दिया,डॉ चेतना शहर में यह सम्मान पाने वाली पहली डेंटल सर्जन है। उनके इस कार्य से इंदौर गौरांवित महसूस करता है! इस अवसर पर नगर निगम कमिशनर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं एरपोर्ट डाइरेक्टर श्रीमती अर्यमा सन्याल मौजूद रही।