जमीन धोखाधड़ी मामले में भूमाफिया दीपक मद्दा सहित कई बड़े भूमाफिया फरार चल रहे है। जिनकी धरपकड़ को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस लगातार उनके घरों पर दबिश दे रही है। इसके साथ ही लोकल स्तर पर व अन्य राज्यों में भी पुलिस की कई टीमें भूमाफियाओं की तलाश कर रही है। एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार भूमाफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इनाम घोषित करने के साथ ही भूमाफियाओं की संपति का भी पता लगाया जा रहा है।
राजेश रघुवंशी एएसपी
एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार फरार भूमाफियाओं की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।