इंदौर के बरौली टोल टैक्स नाके पर शनिवार दिन में आरटीओ ने की यात्री बसों की RTO संबंधित औचक जांच, अनियमितता पाए जाने पर कई बसों पर हुई कार्यवाही।
इंदौर उज्जैन मुख्य मार्ग जाने के हाईवे नंबर 27 पर चलने वाली यात्री बसों की बारोली टोल नाके पर आरटीओ अधिकारियों ने औचक जांच की, जहां शनिवार को सुबह से हुई शुरू जांच कार्यवाही में बड़ी संख्या में यात्री बसों में अनियमितता पाई गई, जहां आरटीओ ने कई यात्री बसों पर दंड लगाया तो कुछ बसें जप्त करने की बात भी आरटीओ अधिकारी द्वारा कही गई। एआरटीओ निशा चौहान ने बताया की आरटीओ की कार्यवाही तो हर दिन विभिन्न रूट पर चलती है, वहीं इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर उज्जैन के बीच चलने वाली यात्री बसों की आरटीओ संबंधित जांच बारौली टोल टैक्स नाके पर की जा रही है। जहां करीब 11 बजे तक आधा दर्जन बसें ओवरलोड यात्रियों से भरी हुई थी तो वहीं कई बसों के कागजात पूरे नहीं थे ऐसे में सभी यात्री बसों पर कार्रवाई की जा रही है।
निशा चौहान, ARTO इंदौर
इंदौर उज्जैन रोड पर आरटीओ ने यात्री बसों की जांच की
कई बसों में अनियमितता पाई गई, लगाया आरटीओ ने दंड
बड़ी संख्या में बस ड्राइवर कागज खंगालते नजर आए, आरटीओ के सामने