बढ़ती महंगाई में रेलवे ने भी ट्रेनों का बढ़ाया किराया , सभी पैसेंजर ट्रेन से अब मेल एक्स्प्रेस का किराया किया जाएगा वसूल इन्दोर महू के लिए दस की बजाय देना होंगे 30 रुपये वही इन्दोर से रतलाम के लिए 30 की जगह 60 रुपये
पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई ओर कोरोना महामारी के बाद आम आदमी को महंगाई का एक ओर झटका लगा है दरअसल रेलवे मंत्रालय दवरा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे लोकल ट्रेनों के किराए में तीन गुना व्रद्धि कर दी गई है इन्दोर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुवे रेलवे दवरा अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है इन्दोर से महू ओर इन्दोर से रतलाम के लिए हाल ही में लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है कोरोना वायरस की गाइडलाइन को देखते हुवे रेलवे मंत्रालय दवरा लोकल ट्रेन के किराए में व्रद्धि की गई है इन्दोर से महू जाने वाले यात्रियों को अब दस रुपये की जगह तीस रुपये किराया देना होंगा वही इन्दोर से रतलाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी 30 रुपये की जगह 60 रुपये किराया लिया जाएगा गोरतलम्ब है की पहले से महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के ऊपर एक बार फिर लोकन ट्रेनों के किराए में नाम पर की गई बढ़ोत्तरी का भार पढ़ने वाला है
– जितेंद्र कुमार जयंत रेलवे पीआरओ