जमीन धोखाधड़ी मामले में इंदौर पुलिस लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खजराना क्षेत्र के तहसीलदार मोहम्मद सिराज जो कि दरगाह के कमेटी के प्रशासक भी है। जिनके पास वक्फ बोर्ड की ढाई एकड़ से अधिक जमीन को धोखाधड़ी पूर्वक बेचने की शिकासत मिली थी, जिसकी जांच करने के बाद तहसीलदार के आवेदन पर खजराना थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और मकसूद नामक शख्स को हिरासत में लिया।
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार तहसीलदार के शिकायती आवेदन पर कार्रवाई की गई है। वक्फ बोर्ड की जमीन जिसकी कीमत 25 करोड़ रूपए से अधिक है, उसे गैर कानूनी तरीके से बेचा गया, जिसके लिए मकसूद उत्तरदायी है। जिसको देखते हुए 420, वक्फ बोर्ड अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाना है।