
जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि देश के सभी हाई कोर्ट अहम फैसलों का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद सुनिश्चित कराएं। साथ ही न्याय व्यवस्था में वादी-प्रतिवादी पक्ष की ओर से न्याय-प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब कराए जाने के रवैये पर ठोस अंकुश की दिशा में भी प्रयास किया जाए। वे शनिवार को जबलपुर के मानस भवन सभागार में आल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट के उद्धाटन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक खान सहित सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण मौजूद रहे।