पिछले दिनों इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में चाकू मारकर की गई 1,55000 की लूट का पुलिस ने किया खुलासा खजराना पुलिस ने एक महिला सहित उसके दोनों पुत्र व दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया वही पकड़े गए आरोपीयो से लूटी गई राशि 1,55000 पुलिस ने की बरामद
दरसअल इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर देवास जिले का रहने वाला मजरूह देवराज से दो दिन पूर्व बदमाशो द्वारा 1,5000 हजार रुपय की लूट हो गई थी वही आज एसपी आशुतोष बागरी द्वारा बताया गया कि मजरूह फाइनेंस कंपनी में डेली कलेक्शन का काम करता है और राधे विहार कॉलोनी में आरोपी रेहाना के घर से 99,000 रुपय बेग में रखे थे और सभी मेम्बर के लोन के कागज भी रखे थे मजरूह जैसे ही रेहाना के घर से निकला थोड़ी ही दूर पर दो बदमाश चाकू लेकर खड़े हुए थे जैसे ही मजरूह बदमाशो के पास पहुच बदमाशो ने चाकुओं से हमला कर करीब 1, 55000 रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए वही खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना स्थल के पास एक बैंक के पीछे कुछ लोग आपस मे पैसे बांट रहे है वही तुरंत पुलिस ने एक टीम गठित कर घेराबंदी कर तीन आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की है वही पकड़े गए आरोपी साहिल, फरदीन , फेजान से पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी माँ रेहाना जो कि पूरी लूट की मास्टर माइंड थी उसका नाम सामने आया और पुलिस ने रेहाना को भी गिरफ्तार कर लिया रेहाना खजराना थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से समूह लोन चलाने का काम करती है वही पकड़े गए तीनो आरोपी रेहाना के बेटे है जो मा रेहाना के कहने पर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपीयो से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है