इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ रहा है यह आरोप महिला की मां ने लगाया है
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली संगीता का पति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है और काम धंधे से भी वंचित है इसी के चलते किसी मैं सलाह दी कि संगीता अपने पति के साथ प्रतिदिन चर्च में आए और प्रार्थना करें तो उसकी पति की बीमारी ठीक हो सकती है संगीता के ससुराल के लोग भी चर्चा ना जाना करते हैं संगीता भी पिछले कई महीनों से चर्च जा रही है और संबंधित व्यक्ति और ससुराल के लोगों जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन करआना चाहते हैं संगीता की मां को जब यह मालूम पड़ा तो उसने एमआईजी थाने आकर इस मामले की शिकायत की है कि उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है