इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के प्राइड गार्डन में शादी समारोह में हुई बेग में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी रुपए चोरी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है पूछताछ में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह के अन्य दो सदस्य शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है
दरअसल कनाडिया क्षेत्र के प्राइड होटल में चौहान परिवार द्वारा शादी समारोह था इसी दौरान गिफ्ट रूप में दिए गए लिफाफे और सोने चांदी के आभूषण एक बैग में रखे हुए थे तभी एक नाबालिक बच्चे द्वारा उसमें को चोरी कर फरार हो गए थे पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को साथ में लेकर पूछताछ की है पता चला है कि पचोर का रहने वाला एक ऐसा गिरोह है जो शादी समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन फुटेज के आधार पर दिख रहे दो अन्य और बदमाश जो बच्चों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम कराते हैं उनकी तलाश की जा रही है वहीं पुलिस को जानकारी लगी है कि शहर के अन्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है