इंदौर के भवरकुआ इलाके में नशे कर कालोनी के सचिव पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया , पुलिस ने आरोपी को कोर्ट भेज दिया है
पिछले दिनों भवरकुआ की इंद्रपुरी कालोनी के सचिव दीपक कर्दम पर गार्डन में नशा कर रहे नशेड़ियों ने हमला कर दिया था , बुधवार को मुख्य आरोपी अनुराग मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
आरोपी सप्ताह भर से फरार था , बताया जा रहा है की अनुराग भवरकुआ इलाके में अनैतिक गतिविधि संचालित करता है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है