इंदौर ट्राफिक पुलिस द्वारा आज बढ़ते एक्सीडेंट पर अंकुश लगाने के लिए एक नए स्पीड राडार का परीक्षण किया गया जिस्का पलासिया स्थित कंट्रोल रूम के बहार सफल डेमो परीक्षण किया गया।वही इस स्पीड रडार की खासियत यह है कि 600 मीटर की दूरी से गाड़ी की स्पीड बता देगा और हाथों हाथ इसका प्रिंट आउट भी निकल जायेगा जिससे एक्सीडेंट में कमी आएगी
इन्दौर ट्रफिक एडिशनल एस पी रणजीत सिह देवके ने बताया कि आये दिन इन्दौर शहर में एक्सीडेंट बढ़ते जा रही है। जिसका प्रमुख कारण वाहनों की गति है। जिसको कंट्रोल करने के लिए यह स्पीड गन का उपयोग किया जाएगा रात में अधिकतर एक्सीडेंट का कारण शराब के नशे में अधिक गति होना पाया जाता है। एक्सीडेंट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड रडार का उपयोग किया जाएगा ।यह स्पीड रडार प्रमुख रूप से इंदौर के उन चौराहे पर लगाये जायेंगे जहा सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की घटना होती है जिसमे सुपर कॉरिडोर ओर लसूड़िया क्षेत्र में लगया जाएगा।
रणजीत सिंह देवके , एएसपी ट्रेफिक