इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला अपराध में इजाफा हो रहा है इसी कड़ी में विजयनगर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया वहीं मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
विजय नगर थाने पर एक पीड़िता ने शिकायत की एक युवक सतनाम उसके साथ एक कंपनी में काम करता था और उस दौरान उसकी जान पहचान हो गई इसी दौरान सतनाम ने उसके साथ के कुछ फोटो निकाल लिए और वह फोटो के माध्यम से उसे लगातार परेशान कर रहा है शादी को लेकर भी दबाव बना रहा है और जब उसने शादी करने को लेकर मना करा तो वह फोटो के माध्यम से बदनाम करने की धमकी दे रहा है इन्हीं सब बातों को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सतनाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
तहजीब काजी , थाना प्रभारी , थाना विजय नगर, इन्दौर