डीआईजी कार्यालय में मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में 75 शिकायतें पुलिस को मिली जिसमें जमीन विवाद सहित पारिवारिक विवादों के मामले अधिक सामने आए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
मंगलवार को रीगल तिराहे स्थित डीआईजी कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया हालांकि 2 हफ्ते पूर्व हुई घटना को ध्यान में रखते हुए इस मंगलवार को भी पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। कार्यालय के मुख्य गेट पर ही शिकायत कर्ताओं को रोककर उनके नाम पते नोट किए गए वही नंबर आने के बाद उनको अंदर भेजा गया।
एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी के अनुसार जनसुनवाई में 75 से अधिक शिकायतें पुलिस को मिली है जिसमें जमीन से जुड़े विवाद के अलावा पारिवारिक विवादों की मामले अधिक रहे जिस पर संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।