इंदौर पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उसी के तहत चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महंगी शराब पुलिस को बरामद हुई है।
पहली घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है जहां अल सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है यह आरोपी गुजरात तरफ से शराब लेकर इंदौर आ रहे थे इनकी निशानदेही पर जहां यह शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे वहां से भी शराब बरामद हुई है आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए किशनगंज थाना क्षेत्र में एक डस्टर गाड़ी को रोका चेकिंग के दौरान इस गाड़ी में सीट के नीचे दबी हुई अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस के मुताबिक यह आरोपी हरियाणा से गुजरात की ओर शराब लेकर जा रहे थे वही इन आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट भी चेंज कर दी थी वहीं तीसरी तीसरी कार्रवाई पुलिस ने तीसरी कार्रवाई टोल नाके के नजदीक कि यहां पर भी एक कार से पुलिस ने महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की है तीनों मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार पुलिस में 5 गुना अधिक अवैध शराब बरामद की है पकड़ी गई शराब की कीमत ₹8लाख से अधिक की आंकी गई है