इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली मेघा गौड़ की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में 25 नवंबर 2020 को हो गई थी परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है आज मेघा के परिजन फरार आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के नादिया नगर में रहने वाली मेघा गौड़ का विवाह 26 जनवरी 2019 को सूरज गौड़ के साथ हुआ था मेघा के परिजनों की मानें तो शादी के बाद से ही मेघा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और लगातार पैसों की मांग की जा रही थी समय-समय पर मेघा के परिजनों ने सामर्थ्य अनुसार पैसा भी दिया लेकिन ससुराल पक्ष वालों की मांग 10 लाख हो गई थी और उसे इन पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था परिजनों ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर 2020 को मेघा की हत्या कर दी गई और उसे उसके ससुराल वाले निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे इस पूरे मामले में पुलिस एमआइजी ने सास लक्ष्मी बाई ननंद कुसुम पति सूरज मौसी सास गीताबाई और मामा ससुर बालमुकुंद के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन मेघा का मामा ससुर जोकि आबकारी विभाग में पदस्थ है अभी भी फरार है
मृतिका मेघा गौड़ के परिजनों का आरोप है कि मेघा का मामा ससुर बालमुकुंद जोकि आबकारी विभाग में पदस्थ है कई दिनों से फरार है और उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर आज परिजन पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे पुलिस के अनुसार जल्दी बालमुकुंद की गिरफ्तारी कर ली जाएगी
पुलिस के अनुसार बालमुकुंद की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी और उसकी गिरफ्तारी को लेकर इनाम भी घोषित किया है