72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के प्रेस कांप्लेक्स क्षेत्र में
जीवर्थ फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
जीवर्थ फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज भट्ट ने बताया कि उनकी संस्था करीब 15 – 20 वर्षों से विभिन्न तरह किस सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य काउंसलिंग सहित विभिन्न तरह की सेवा में है। वही 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी संस्था द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से प्रेस कंपलेक्स स्थित जीवर्थ फाउंडेशन के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जहां मंगलवार को हुए आयोजन में करीब 55 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया। श्री भट्ट की माने तो कोरोना काल के चलते आज के समय में दवाइयों के साथ-साथ कई जरूरतमंद लोगों को ब्लड की अधिक आवश्यकता होती है जहां ऐसे कार्यों से कई जरूरतमंद लोगों तक ब्लड पहुंच पाएगा और उनकी जान बच सकेगी। वही ब्लड डोनेट करने आए रूद्रेश कुमार पाठक ने संस्था के इस कार्य को सराहा और युवाओं से ब्लड डोनेट करने की अपील की है।