श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के तहत महाजनसंपर्क अभियान समिति खंड चांद के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया
महाजनसंपर्क अभियान समिति के सदस्यों द्वारा माता मंदिर चांद में पूजा अर्चना कर बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए ग्राम गूमगाव,दिलावर मोहगाव, बारी, जमुनिया, मेघदौन,लालगाब, बादगाव, पोनिया,टॉप, आमगाव , पंचगाव होते हुए नोनी बर्रा में श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची तत्पश्चात भगवान श्रीराम जानकी की पूजा अर्चना कर रैली का समापन हुआ। गाव भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों के द्वारा रैली में चल रहे राम भक्तो का भव्य स्वागत किया गया। रैली समापन के दौरान रामभक्तो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने कहा कि समस्त हिंदू जनमानस को समर्पण निधि का संदेश देने को बाइक रैली का आयोजन किया गया। अयोध्या में बनने वाले भव्य दिव्य श्रीराम मन्दिर के लिए देश भर के प्रत्येक श्रीराम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा यह धन संग्रह नहीं, समर्पण निधि है इसके लिए घर-घर जाने की योजना है। जो भी राम को अपना और अपना राम की भावना रखता है, ऐसे सभी लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। राम मंदिर की योजना वृहद है, इसलिए समाज का वृहद सहयोग चाहिए। इस सघन अभियान में गांव गांव जाकर परिवारों से सम्पर्क कर श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र,भाषा के लोगों के सहयोग के साथ श्रीराम मन्दिर वास्तव में एक राष्ट्र मन्दिर का रूप लेगा। यह प्रभु श्री राम का कार्य है। जिसमें समस्त हिन्दू जनमानस बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं समस्त युवाओं को तन मन धन से इस निधि समर्पण कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील भी किए।
इस दौरान विभाग प्रचारक कन्हैया जी,अभियान समिति प्रमुख श्री विनोद विश्वकर्मा, भाजपा नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र रघुवंशी,श्री दानसिंग पटेल, श्री डॉ विजेंद्र ठाकुर, श्री बिस्सू पटेल,श्री कमलेश चौरिया,श्री गुड्डा रघुवंशी, श्री चन्द्रभान रघुवंशी, चन्दु पटेल,बव्लू पटेल,श्री कामेंद्र ठाकुर,श्री तीरथ रघुवंशी,संदीप रघुवंशी,वीरेन्द्र पटेल समेत समस्त हिन्दू संगठन सदस्य कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।