आईपीएल मैचों का सट्टा पुलिस द्वारा लगातार पकड़ा जा रहा है । अब राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर एक आरोपियो को हिरासत में लिया है । पुलिस को आरोपी के पास से हजारों रुपये नगद , लाखो का हिसाब किताब, सहित टीवी , मोबाईल मिले है मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के शिव सिटी का है । जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि एक फ्लेट में आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा है । सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक सटोरिओ को पकड़ा पुलिस को आरोपीयो के पास से करीब 36 हजार नगद लाखो का हिसाब , 3 मोबाइल , एक एलसीडी टीवी लेपटॉप सहित अन्य सामग्री मिली है । अब पुलिस आरोपी के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है ।