पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर गीता के परिवार को ढूंढने के लिए रेलवे पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा पेंपलेट तैयार किए हैं, जिसमें गीता की तस्वीर है। यह पेंपलेट इंदौर से आने-जाने वाली टेªेन में वितरित किए जाएंगे।
रेलवे पुलिस गीता के परिवार को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गीता ने बताया था कि उसका घर एक रेलवे स्टेशन के पास था, जहां एक मंदिर है और मंदिर के पास नदी है। वहीं अब रेलवे पुलिस ने एक पोस्टर तैयार किया है, जिसमें गीता की तस्वीर है। शुक्रवार को अलग-अलग थानों के 17 अधिकारियों की मीटिंग में इन पेंपलेट को रेलवे स्टेशन और प्लेटफाॅर्म पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही इनका इंदौर से आने-जाने के वाली हर ट्रेन में वितरण करने के लिए भी कहा गया है।