सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान दलों को सोमवार को नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री दी गई। सुबह से ही यहां मेले जैसा दृश्य था। मतदान दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव के लिए ईवीएम और अन्य सामग्री प्रदान की गई। यहां 39 खिड़कियों के माध्यम से 380 मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को कुर्सी टेबल पर बैठाकर किया गया। 39 कतारों में 380 टेबल और मतदान कर्मियों के लिए प्रत्येक टेबल पर चार-चार कुर्सी लगाई गई थी।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों के लिए गठित विशेष दलों को मास्क, हैंड ग्लब्ज, सैनिटाइजर आदि सामग्री वितरित की गई।
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह तीन नवंबर को निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करें। मतदान कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कोरोना को देखते हुए मतदाताओं की सुरक्षा के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए चार सदस्यीय चिकित्सा दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेगा। सांवेर विधानसभा कुल 380 मतदान केंद्र हैं लेकिन आपात स्थिति के लिए 30 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दल भी बनाए गए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। यह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी वाले मतदान केंद्रों पर समन्वय बनाकर आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे।