प्रदेश की आर्थिक राजधानी में ड्राई फ्रूट, जमीन और कार के नाम से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी बड़ी-बड़ी लग्जरी कारों को दिखाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.अब तक करीब एक करोड़ तक कि धोका धड़ी सामने आई है..वही पुलिस को और बड़े खुलासे होने को आशंका है…
दरअसल शहर के कई लोगों को अपना शिकार बना चुका, जुबेर शेख नामक व्यक्ति जो खजराना थाना क्षेत्र का रहवासी बताया जा रहा हैं.. शेख काफी समय से फरार चल रहा था थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया ड्राय फ्रूट का व्यवसाय करने के नाम से लोगों को अपने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है..जिसके खिलाफ एक 43 लाख रुपए लिए तो एक से कार दिलाने के नाम से 45 लाख रुपए का लेनदेना है।..आरोपी के साथ उसकी बहन का भी नाम आ रहा है, जो मिलकर धोखाधड़ी करते थे थाना प्रभारी ने बताया कई लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आ रहा है..वही आरोपी का कहना है कि वह लॉकडाउन के कारण पैसा नहीं लौटा पाया है..
इधर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है वही पुलिस जांच कर रही है.. इसमें और मामले सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज है..
• करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला हुआ गिरफ्तार
• शहर के कई थानों में है धोखाधड़ी के मामले दर्ज
• लग्जरी कार और ड्राई फ्रूट के नाम से करता है धोखाधड़ी