कोरोना संक्रमण काल के समय से ही बन्दियों से मुलाकात पर रोक लगाई गई थी, तभी से सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से परिजन मुलाकात नहीं कर पा रहे थे..लेकिन सोमवार से अब जेल प्रशासन ने परिजनों की मुलाकात शुरू कर दी है।
दरअसल सेंट्रल जेल में सामान्य कैदियों से अब मुलाकात दोबारा शुरू हो चुकी हैं..लंबे समय से कोरोना वायरस के चलते कैदियों को परिजनों से मिलने नही दिया जा रहा था. वही सोमवार से सामान्य कैदियों की मुलाकात का समय घटाकर 20 मिनट से 15 मिनट किया गया…अब सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कैदियों के परिजन से सोमवार को मुलाकात करवाई गयी.. लंबे समय बाद मुलाकात शुरू होने से सुबह से बंदियों के परिजन जेल के बाहर पहुँच गए..हालांकि जेल में प्रशासन ने बन्दियों से मिलने के समय में कोई बदलाब नही करते हुए..पहले की तरह ही सुबह 8 बजे से दोपहर3 बजे तक रखा गया है..
हालांकि कोरोना काल के कारण जेल प्रशासन ने मिलने के समय मे जरूर कटौती की हैं..
• सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात हुई शुरू
• मिलने के समय मे हुई कटौती
• 20 की बजाय अब 15 मिनट ही होगी मुलाकात