इधर इंदौर के साउथ तोड़ा इलाके में 3 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा गया है.. बताया जा रहा हैं पिछली रात इंदौर के साउथ तोड़ा इलाके में वहशी मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एकांत में लेकर चल गया था.. जहाँ उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा.. इस दौरान बच्ची असहज महसूस करने लगी और उसने अपने बचाव में चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर रहवासी एकत्रित हो गए और बच्ची को उस दरिंदे से बचा कर पुलिस के हवाले कर दिया…
दरअसल बीती रात साउथ तोड़ा इलाके में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला गिरफ्तार शकील अली उर्फ रूबी नामक युवक को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार में काफी खुली मिली हुई थी जिसके कारण वह अधिकांश समय उसी घर में समय बिताती थी पड़ोस में रहने वाला परिवार भी उसे अपने बच्चों की तरह ही मानता था जिसके कर परिवार को भी कभी इस तरह की घटना होने की आशंका नहीं रहे लेकिन अचानक पड़ोस दूर के रिश्तेदार शकील अली उर्फ रूबी कि गलत नजर मासूम पर पड़ी और उसने बीती रात मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की मौका पाकर रूबी उसे एकांत में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा जिस दौरान बच्ची असहज हो गई और रूबी को इस तरह की हरकत करते देख घबराहट में अपने परिजनों को पुकारने लगी जिस पर तुरंत सभी रहवासी मौके पर पहुंचे और शकील अली उर्फ रूबी से मासूम को बचाकर रूबी को पुलिस के हवाले किया।
गौरतलब है कि शकील अली उर्फ रूबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जूनि इंदौर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया हैं..
• मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
• बच्ची को बहला-फुसलाकर एकांत में ले जा कर देना चाहता था मंसूबे को अंजाम
• रहवासियों ने शोर की आवाज सुन बच्ची को बचाया