पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुटता दिखाई…, उपचुनाव के अंतिम क्षणों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली ।।।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया ।
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं.. इंदौर शहर और आसपास की सीटों पर प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इंदौर में डेरा डाल रखा है …शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह विवेक तंखा और मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर ने इंदिरा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया …इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली… साथ ही साथ कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को आड़े हाथों भी लिया… कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी धांधली कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है ।
इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं की भीड़ भी दिखाई दी …कांग्रेस प्रचार के अंतिम चरणों में बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही है ।