देश में कई राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सीट पर मध्यप्रदेश में चुनाव होना है, 3 नवम्बर को एक साथ मतदान होंगे..प्रदेश में 28 सीटों में से मध्यप्रदेश की साँवेर सीट ही सबसे हॉट सीट मानी जा रही है..इसी सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है.. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी तुलसी राम सिलवट के पक्ष में सभा को संबोधित करने कनाड़िया ग्राम पहुँचे..
इधर कनाड़िया ग्राम में सभा को संबोधित करने से पहले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कनाडिया में रोड शो किया, जहां जनता ने कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट का ढोल ताशों और पुष्वर्षा कर स्वागत किया…
इस दौरान चुनावी माहौल में कार्यकर्ता और भाजपा के नेताओं से सजे मंच से प्रत्याशी तुलसी राम सिलावट ने कहा कि चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, मगर ये रिश्ता नही तोडूंगा.. सिलावट ने कहा 23 मार्च को एक बड़ा परिवर्तन, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कारण हुआ..और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बन गए.. वही मंच से सिलावट ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह लोग मुझे गद्दार बोलते हैं, लेकिन सबसे बड़े गद्दार कमलनाथ है, साथ में पूरी कांग्रेसी गद्दार है, जिन्होंने जनता के साथ धोखा किया..
हालांकि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर तुलसी सिलावट के उपचुनाव को लेकर जनता के समक्ष मुखातिब हुए कैलाश विजयवर्गीय ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर निशाना साधा और कहा कि कमल पटेल और दिलीप जी की जोड़ी चुन्नू मुन्नू जैसी है,हालांकि यह चुन्नू मुन्नू प्रदेश के चुन्नू मुन्नू जैसा नहीं है.. इधर स्वागत के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मुझे ज्यादा लंबी चौड़ी बात नहीं करनी है, मुझे जब जब आप लोगों ने मौका दिया पार्षद, महापौर, विधायक बनने का मैने काम किया।
इधर विजयवर्गीय ने होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव 28 विधान सभा के उपचुनाव हैं, यह क्यों हुए हैं, मैन पहले ही कहा था कि यदि दिल्ली वाले इशारा दिखा देंगे तो हम 5 मिंट में सरकार गिरा देंगे.. वही विजयवर्गीय चुनाव आयोग के नोटिस की बात करते हुए भी दिग्विजयसिंह और कमलनाथ को चुन्नू मुन्नू कह गए…
एक्सटेंशन -मैं नहीं बोल रहा हूं बढ़िया दोनों बड़े कलाकार है दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी ने.. एक वचन पत्र बनवाया..बोले बाले लोगो को बनवाया..
उद्बोधन के आखिर में कैलाश विजयवर्गीय राहुल गांधी को भी पप्पू कहने से नहीं चूके। वही साथ ही साथ राहुल गांधी द्वारा पुलवामा हमले को लेकर उठाए गए सवालों को भी जनता को याद दिलाते नजर आए और अपने उद्बोधन को देशहित से जोड़ दिया..
एक्सटेंशन – राहुल गांधी और सेना वाला एक्सटेंशन
वही विजयवर्गीय ने संबोधन के आखिर में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस सिंधिया पर आप बिकने का आरोप लगाते हैं, कमलनाथ सुन ले जितनी आपकी और आपके पूरे खानदान संपत्ति नहीं है, उससे कहीं ज्यादा बड़ा सिंधिया का महल है..
गौरतलब है कि चुनाव के प्रचार प्रसार पर रोक लगने के दो ही दिन पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार और तेजी से करना शुरू कर दिया हैं..
• कैलाश विजयवर्गीय ने तुलसी सिलावट के लिए किया सभा को संबोधित
• कनाडिया ग्राम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय रोड शो करने के बाद किया संबोधन
राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को कैलाश ने लिया आड़े हाथों