10 लाख रुपये के दहेज शासकीय कर्मचारी पत्नी को कर रहा था प्रताड़ना हीरा नगर पुलिस ने पति देवर औऱ सास ससुर पर किया मुकदमा दर्ज
दरअसल मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाली नवविवाहिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुराल पक्ष में उसके पति देवर और सास ससुर द्वारा 10 लाख रुपए के दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और 1 महीने से उसके पति ने उसे अपने ही मायके में छोड़ कर चला गया युवती द्वारा थाने पर लिखित आवेदन के पास कई बार युवती के ससुराल पक्ष के लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर पुलिस ने पूरे परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है पति राहुल गोवा में पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी में है वही नवविवाहित युवती द्वारा बताया गया है कि उसके पति सास, ओर देवर उसे लागतेर ताने मरते थे व गरीब गुरबा कहा कर हमेशा चिलते थे और पिछले दिनों गर्भवती होने के चलते पियर घर छोड़ कर चले गए तो वही पति राहुल शोसल मीडिया पर भी नवविवाहित युवती के खिलाफ अंगर्ल बाते लिख कर डालते थे इन्ही सब बातों से नवविवाहित ने कई बार पूरे ससुराल पक्ष को आपने परिवार के साथ समझाया भी लेकिन कोई असर नहीं हुआ उसी के चलते वह हमेशा युवती को अपनी अमीरी के चलते कभी भी एक सामान अधिकार नही दिया इन सब से परेशान होकर युवती ने अपने परिवार के साथ यह कदम उठाया है
वही पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि नवविवाहिता युवती द्वारा दिए गए कथन के अनुसार सबसे पहले ससुराल पक्ष से बात की गई और उन्हें काउंसलिंग के लिए इंदौर बुलाया गया लेकिन वह नहीं आए जिसके बाद युवती के कल अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है