इंदौर के पश्चिम विधुत कंपनी दुवारा बिजली बिल बकयदारो के घर के कनेक्शन काटने के अभियान के चलते दुवारिकपुरी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ विवाद सामने आया है जिसमे पुलिस ने बिजली कर्मचारि के कहे अनुसार मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है
इंदौर के दुवारिकपुरी थाना क्षेत्र स्थित गुरु शंकर नगर में बिजली विभाग की टीम बिजली बकयदारो के यह बिल वसूली अभियान के तहत गई हुई थी और जो बिल नहीं भर पा रहे थें उनके कनेक्शन कटे जा रहे थे कनेक्शन कटे जाने की बात से नाराज रहवासी ने पोल पर चढ़ते वक्त बिजली कर्मचारियों पर पथरो से हमला कर दिया जिसमें कई कर्मचारीयो को मामूली सी चोटे भी आई है…. हमले की घटना के बाद बिजली कर्मचारियों ने दुवारिकपुरी थाने पहुँच कर हवा बंगाल झोन पर पदस्थ प्रकाश यादव ने हमलावर राजा और विक्की नामक युवक पर शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने कर्मचारियों अनुसार प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है