अन्नपूर्णा पुलिस ने गलत बैंक खाते बनाकर करोड़ो की ब्लैकमनी को व्हाइट में बदलने के मामले में एक महिला बैंक मैनेजर सहित पांच लोगों को हिरसात में लिया है । आरोपियो ने बुलडाना बैंक में खाते खोलकर करोड़ो का ट्रांजिक्सन अब तक किया है जिसकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है । यह विनोद पाटीदार निवासी हीरानगर ओर राजेश तंवर निवासी महू ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मनोज खंडेलवाल ने उन्हें झांसे में लेकर उनका बैंक खाता बुलडाना बैंक में खुलाया ओर फिर उसमें करोड़ो रूपये के ट्रांजिक्सन उनकी बगेर अनुमति ओर फर्जी हस्ताक्षर से किया । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव पिता गिरधर काकांणी ,नितिन पिता राजेन्द्र खण्डेलवाल ,सचिन पिता राजेन्द्र खण्डेलवाल,पीयूष आहूजा पिता घनश्याम आहूजा को हिरसात में लिया है । जबकि मुख्य आरोपी मनोज खंडेलवाल पहले से ही आईपीएल के सट्टे के मामले में जेल में बंद है जबकि बैंक मैनेजर विनिशा पति प्रसन्ना चांडक फरार है जिसकी तलाश जारी है
वीओ – पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरूकर दी है । वही पुलिस को फरार बैंक मैनेजर विनिशा चांडक की तलाश है जिसके पकड़े जाने के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है । आशंका है ये गिरोह कई खाते खोलकर करोड़ो की ब्लैकमनी को व्हाइट कर चुका है ।