कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई जिसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने देश की नारी की का अपमान जैसे शब्द को गलत बताया और बीजेपी नेताओं और विधायकों द्वारा किए गए महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिराज सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कई पूर्व विधायक और मंत्री द्वारा महिलाओं के अपमान सूचक भाषा का प्रयोग किया गया था उनको लेकर बीजेपी द्वारा कभी भी धरना प्रदर्शन नहीं किया गया वही द्विवेदी ने बताया कि विजय शाह द्वारा राजनीतिक मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, लेकिन आज उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया है और अपने पास वाली कुर्सी पर बिठाया है अपनी पत्नी का अपमान करने वाले विजय शाह को मंत्री पद दिया है साथ ही साथ हरियाणा की निर्दलीय विधायक गोपाल ढांड को बीजेपी द्वारा मंत्री बनाए जाने के बाद तिवारी कुलदीप सिंह भारतीय जनता के विधायक चिन्मयानंद साक्षी जी संत होकर इस प्रकार का कृत्य किया है यह पूरा देश जानता है,, मेरा सवाल शिवराज सिंह चौहान से है किन दबाव प्रभाव से अपने पत्नी का अपमान करने वाले लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा रहा है,, साथ ही साथ देश की नारी वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के साथ सिंधिया खानदान में गद्दारी की वह नारी सम्मान की बात करता है पहले जाइए महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाकर अपने कृत्य की माफी मांगी और फिर नारी सम्मान की बात कीजिए,,, यह इंदौर शहर माता अहिल्या की नगरी है जिन्होंने गलत करने पर अपने पुत्र को भी नहीं बख्शा ।