इन्दौर में आत्महत्याओ का दौर थमने का नाम नही ले रहा है वही घर से भागे प्रेमी प्रेमिका ने आज सुबह बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे के पास झाड़ियों में एक पेड़ पर एक साथ लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली है बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका कल दिन से घर से भागे हुए थे दरसअल पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के लव कुश चौराहे के पास झाड़ियों में एक प्रेमी जोड़े ने आज सुबह एक पेड़ से लटकर एक साथ फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतिका की पहचान लसूड़िया क्षेत्र की रहने वाली वाली दुर्गा के रूप की की गई जो अपने प्रेमी के साथ पिछले दिनों से गायब थी वही मृतक लड़के की पहचान दिलीप पंवार के रूप में हुई दोनों प्रेमी प्रेमिका थे जो कि पिछले दिनों से दोनों घर से भागे हुए थे जिसकी रिपोर्ट लसूड़िया थाने पर दर्ज हुई थी बरहाल बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भिजवाया ! वही मृतक के परिजनों ने बताया कि दिलीप और दुर्गा आपस मे प्यार करते थे वही मृतक के भाई को लसूड़िया पुलिस ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए बुलवाया था सम्भतः प्रेमी जोड़े ने लसूड़िया पुलिस के डर से ही आत्म हत्या जैसे कदम उठाया होगा