पाकिस्तान से आई मुकबधिर गीतों को उसके परिजनों से मिलाने का प्रयास इंदौरपुलिस के साथ ही जीआरपी भी कर रही है। दरअसल गीता ने अपने गांव में मौजूद रेलवे स्टेशन की स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिसके आधार पर जीआरपी पड़ताल कर रही है। मंगलवार को गीता जीआरपी एसपी आॅफिस पहंुची। इस दौरान जीआरपी एसपी किरणलता केरकेटा ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर गीता से गांव के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान गीता को कुछ रेलवे स्टेशनों के फोटो भी दिखाए।एसपी किरणलता केरकेटा के अनुसार गीता द्वारा बताए गए रेलवे स्टेशन का पता लगाया जा रहा है। वर्तमान में झारखंड, महाराष्ट और छत्तीसगढ़ मेें रेलवे स्टेशन को ढुंढने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही जीआरपी अधिकारियों के साथ गीता को कुछ स्टेशन को देखने भेंजेगे, जिससे वह उक्त स्टेशन को पहचान सके। इंदौर पुलिस और जीआरपी हर संभव प्रयास कर रही है, कि जल्द से जल्द गीता को उसका खोया हुआ परिवार मिल जाए।