इन्दौर शहर में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है जहाँ देर रात द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर पिपलिया पाला तालाब में कूद कर सुसाईड कर लिया वही मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे उसने अपने ससुराल वालों से परेशान होने की बात लिखी है भंवरकुआ पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया अक्सर अपने सुना होगा कि पति ने पत्नी को दहेज के लिए सताया है पर यह तो मामला ही कुछ और है यह तो उल्टा ससुराल वालों ने ही अपने जमाई को जान देने पर मजबूर कर दिया दरसअल इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू परमार ने अपनी सास व साली से परेशान होकर भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपलिया पाला तालाब में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप कर ली दरसअल इंदौर के प्रजपति नगर में रहने वाले राजू परमार केटरिंग का काम करता है जहाँ राजू का कुछ दिनों से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसमे राजू की सास व साली कुछ दिनों से राजू को अपनी पत्नी को ले जाने के लिए प्रेशर डाल रही थी जिससे राजू कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था वही कल शाम को केटरिंग का काम करने के बाद राजू घर नही पहुच तो परिजनों ने ढूंढना शुरू की वही आज सुबह मृतक राजू की बाइक पिपलिया पाला तालाब के पास खड़ी मिली जिसकी सूचना परिजनों ने भंवरकुआ पुलिस को दी पुलिस ने मृतक राजू के पास से एक सुसाइड नोट जप्त किया जिसमें अपने ससुराल वाले जिसमे सास व साली द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया वही भंवरकुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया और जांच शुरू कर दी