इन्दौर शहर में गुंडों और बदमाशो को होसले इतने बुलन्द हो गए है कि इन्दौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में भंडारे के चंदे को लेकर क्षेत्र के ही गुंडे चाकू की नौक पर एक परिवार को धमका रहे है वही पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दरसअल पूरा मामला इन्दौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर का है जहाँ क्षेत्र के लल्ला , सूरज मराठा , शाहरुख पठान व अन्य बदमाशो द्वारा भंडारे का चंदा नही देने पर घर के बाहर खड़े होकर बदमाश द्वारा चाकू दिखाकर किस तरह से धमकाया जा रहा है वही लल्ला , सूरज मराठा , शाहरुख पठान व अन्य के खिलाफ कई बार परदेशीपुरा थाने में शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा की गई परन्तु कोई सुनवाई नही हो पा रही है वही फरयादी ने बताया कि सर्वहारा नगर में अलग अलग क्षेत्र से बदमाश आकर पैसों के लिए डरा धमका रहे है जिससे हमारी जॉन को खतरा बना हुआ है वही पीड़ित परिवार आज डीआईजी से शिकायत करने पहुचे जहाँ पर पीड़ित परिवार को सिर्फ अश्वाशन ही दिया गया वही बदमाशो द्वारा पीड़ित परिवार के घर पर चाकू दिखाते हुए पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें गुंडों की पुलिस द्वारा पिटाई कर छोड़ दिया गया है कही न कही वीडियो में भी पुलिस पर सावलिया निशान खड़े हो रहे है बहरहाल परदेशीपुरा पुलिस ने चारों बदमाशो पर मामला दर्ज कर आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी