कोरोना संक्रमण के चलते सभी शिक्षा संस्थान 22 मार्च से बंद कर दिए गए थे अन लॉक डाउन के बाद से अब धीरे-धीरे शिक्षा संस्थान खोले जा रहे हैं लेकिन अब स्कूल प्रबंधन और छात्रों के पालक गण फीस को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है जिसके चलते आए दिन विवाद देखने को मिल रहे हैं संक्रमण काल के बाद अब जब शिक्षा संस्थान खुलने लगे हैं तो स्कूल प्रबंधन और पालक गणों के सामने फीस को लेकर वाद विवाद सामने आ रहा है आए दिन इंदौर के स्कूलों में पालक गण फीस माफी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं आज इंदौर के चमेली देवी स्कूल में फीस माफी को लेकर पालक गण स्कूल पहुंचे तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई पालक गणों के समर्थन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं स्कूल पहुंच गए और मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उनकी मांग थी कि राज्य शासन ने जो फीस को लेकर गाइडलाइन तय की है उसी हिसाब से छात्रों से फीस दी जानी चाहिए लेकिन स्कूल प्रबंधन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता है और पालक गणों पर फीस भरने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है इसी बात को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चमेली देवी स्कूल के प्रिंसिपल के रूम तक पहुंच गए जहां स्कूल गार्ड और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई जिसे एक कार्यकर्ता घायल भी हुआ बाद में तत्काल पुलिस ने पहुंचकर हल्का बल प्रयोग भी किया गौरतलब है कि राज्य शासन मैं स्कूल फीस को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी जिसमें कहा गया था कि स्कूल प्रबंधन केवल ट्यूशन फीस की ले सकते हैं अन्य किसी प्रकार की फीस प्रबंधन नहीं ले सकता है लेकिन उसके बावजूद भी कई स्कूल ऐसे भी हैं जो लगातार पूरी फीस भरने को लेकर पेरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं