इंदौर नही थम रहा अवैध शराब बिक्री पर विराम। इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के जबरन कॉलोनी में भूरी बाई बेच रही अवैध शराब महिला से 7 पेटी अवेध शराब जप्त। इंदौर की जबरन कॉलोनी स्थित कमेला रॉड से मुखबिर द्वरा सूचना दी गई कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है इस पर थाना प्रभारी सहित दबंग एस आई सिमा धाकड़ बल के साथ भूरी बाई के घर दबिश देने पहुची । घर की तलाशी लेने पर 7 पेटी देसी मदिरा जप्त की गई। आरोपी को थाने लाकर अवेध शराब की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपी महिला पर पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के मुकदमे थाना रावजी बाजार में दर्ज हो चुके है