इंदौर चलती बाइक से कूदकर भागा आरोपी वारंटी को होमगार्ड के 2 जवान हीरा नगर थाने से कलेक्टर ऑफिस लेकर पहुंचे थे जहां से उसका जेल वारंट काट दिया गया था। वही हीरानगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपित संतोष सरलाम निवासी कवीटखेड़ी नगर। 2 सैनिको को धक्का देकर भाग गया । नगर सैनिकों ने एमजी रोड थाना में उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया है । पुलिस के अनुसार , संतोष के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी । उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया , जहां से जेल वारंट बना दिया । जब आरोपी को जेल ले जा रहे थे तब आरोपी ने मौका पाकर कृष्णपुरा छत्री के समीप बाइक से कूद भाग गया ।