एमजी रोड पुलिस ने क्षेत्र में पशु पक्षी बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पशु पक्षी जब्त किए है । दुकानदार तय संख्या से अधिक पशु पक्षी एक पिंजड़े में रखे हुए थे । पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की तहत कार्यवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र के शिवजी मार्केट का है । यह पशु पक्षी जिसमे चिड़िया कुत्ते मछली बिल्ली सहित कई तरह के जानवर बेचे जाते है । पुलिस को सूचना मिली थी कि यह पशु पक्षियो को बुरी तरह पिंजडो में बंद करके रखा गया है । सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए इन्हें जब्त किया और दुकानदारों पर पशु क्रूरता अधिनियम की तहत कार्यवाई की है फिलहाल मामले में जांच पड़ताल जारी है । जब पशु पक्षियो को आज पुलिस अपने कब्जे में लेकर वन विभाग या चिड़ियाघर को सौपेगा ।