इंदौर होटल माय होम केस में आरोपी बनाए गए जीतू सोनी के करीबी नरेंद्र रघुवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुदामा नगर स्थित घर पर उन्होंने फांसी लगाई। नरेंद्र रघुवंशी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है, इसलिए मैं जान दे रहा हूँ।” वही पिछले दिनों वृद्ध पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर रघुवंशी पैरोल पर सेंट्रल जेल से बाहर आए थे। उनकी पैरोल मंगलवार को समाप्त हो रही थी। इसके पहले ही उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने अंग जरूरतमंद को दान कर देने की बात भी लिखी है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रघुवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।