सराफा थाना क्षेत्र में पार्किंग में खड़े 5 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की सोमवार की रात सराफा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास स्थित पार्किंग में खड़े 5 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच अधिकारी के अनुसार मौके पार 5 वाहनों के कांच टूटे मिले। असामाजिक तत्व भी पार्किंग में बैठकर नशा करते है। फिलहाल सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच शुरू की।