बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात चंदननगर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप की बाथरूम की दीवाल पर भगवान के फोटो लगे होने पर हंगामा किया । बाद में पंप संचालक ने ये फोटो हटा दिए जिसके बाद हंगामा खत्म हुआ ।
वीओ – मामला चंदननगर थाने के पास स्थिति क्षमा पेट्रोल पंप का है । यह बाथरूम के बाहर दीवार पर भगवान के फोटो लगे थे । जिन्हें देख बजरंगदल से जुड़े लोगों ने पंप पर हंगामा किया । सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुँच गई । बाद में पंप संचालक ने ये फोटो हटा दिया तब मामला शांत हुआ