इंदौर में आए दिन बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया और पारस और मोबाइल छीन कर फरार हो गए दरअसल मामला देर रात और कुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे के पास ड्यूटी से घर जा रहे हैं नीलेश नामक युवक को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रोका और चाकू की नोक पर पर्स और मोबाइल छीनने लगे जब इसका विरोध निलेश ने किया तो बदमाशों ने चाकू से वार कर नीलेश को घायल कर दिया और मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए घटना के बाद तत्काल घायल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं वहीं पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात बाइक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है