इंदौर शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि स्वामी नामक व्यक्ति शिप्रा थाना क्षेत्र में बोरे में बन्द मिला था जहां लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि के बारे में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है तुरंत पुलिस शिप्रा ने मौके पर पहुंचकर बोरे से व्यक्ति को बाहर निकाला और उपचार के लिए देवास अस्पताल में भर्ती किया था जहां रवि स्वामी नामक व्यक्ति की पहचान हुई थी जो तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहता था वही रवि ने बतलाया था कि उसका दो व्यक्तियों से लेंन देन था और अपहरण कर उसको बंद कर फेंक दिया गया है लेकिन जब तिलक नगर पुलिस ने जिन व्यक्तियों पर आरोप लगे दबउनसे पूछताछ की फुटेज खंगाले तो दोनो व्यक्ति इंदौर में ही उपलब्ध मिले फिलहाल में पुलिस को फर्जी अपहरण की कहानी दिखाई दे रही है