चंदननगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने मामूली विवाद के चलते युवक को मौत के घाट उतारने की बात बताइए चंदननगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है शनिवार को चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी पर एक जावेद नामक युवक गंभीर हालत में मिला था जिसे लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था शरीर पर मिले घाव को देखते हुए पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए जीशान नामक युवक को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने मामूली विवाद के चलते युवक पर हमला करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है की हत्या के मामले में और भी आरोपियों के होने के संदेह के चलते मामले की जांच कर रही है।