स्वच्छता का पंच लगाने के लिए इंदौर नगर निगम ने रविंद्रनाट्य ग्रह में वर्कशॉप आयेजित की। जिसमे जोनल अधिकारी, एनजीओ के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छता के टिप्स दिए। साथ ही एनजीओ कर्मियों को फटकार भी लगाई। स्वच्छता का चौका लगाने के बाद इंदौर अब स्वच्छता का पंच लगाने के लिए कमर कस चुका है। इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पांचवी बार शहर को नंबर 1 बनाने के लिए अपना एक्शन प्लान बना लिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नए मापदंडों के हिसाब से नगर निगम के अफसर काम कर रहे है। इसी कड़ी में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने रविंद्रनाट्य गृह में स्वच्छता सर्वेक्षण की कार्यशाला ली जिसमे एनजीओ इंचार्ज सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्क्रीन पर प्रजेंटेशन के माध्यम से निगमायुक्त ने कचरा कलेक्शन, फीडबैक, और सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। हालांकि एनजीओ में काम करने वाली टीम के खफा निगमायुक्त मैडम के कड़े तेवर भी देखने को मिले। प्रतिभा पाल ने सभी एनजीओ कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कड़े शब्दों म फटकार भी लगाई। हालांकि निगम की इस वर्कशॉप में हैरान करने वाली तस्वीरे भी देखने को मिली। निगमायुक्त मैडम एक तरफ एनजीओ को प्रशिक्षण दे रही थी तो दूसरी तरफ एनजीओ वाले सोते हुए नजर आए। कुल मिलाकर स्वच्छता का पंच लगाने के लिए निगम पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।