भंवरकुआं थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सांवेर में पदस्थ पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई, कि धर्मेन्द्र गुप्ता नामक मकान मालिक किराए लेने के बहाने घर आता और अवैध संबंध बनाने के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करता। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एएसपी राजेश व्यास के अनुसार उक्त मकान मालिक धर्मेन्द्र पेशे से पटवारी है और सांवेर में पदस्थ है। जिनकी तलाश की जा रही हे फिलहाल भंवरकुआं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।