इंदौर अभी तक पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ही पकड़ती थी , लेकिन अब शरावी पुलिसकर्मियों की भी धरपकड़ पुलिसही करेंगी इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को रात्रि गश्त में औचक जांच के निर्देश दिए हैं । आइजी के मुताविक पुलिसकर्मियों की कई वार नशे में अभद्रता करने शिकायतें मिलती है इसको देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि रात्रि गश्त के दौरान वहवीथ एनालाइजर साथ रखें और चेकिंग पाइंट परखड़े तथा पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच करें । ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन पाया गया तो संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाईहोगी आइजी के मुताविक सिपाही से लेकर टीआइको जांच के दायरे में रखा गया है