इंदौर के थाना छोटी ग्वालटोली के अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया जिसमें आरती खले ने मुंबई की एक कंपनी के खिलाफ 61 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई
इंदौर के थाना छोटी ग्वालटोली के अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया इंदौर की रहने वाली आरती खले जिनकी कंपनी श्रद्धा इंटेक्स जो एक्सपोर्ट का कार्य करती है ने मुंबई की एक कंपनी इंडो विश पर 61 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है इंडो विश कंपनी के मालिक शरण उमाकांत सालगिरे के खिलाफ शिकायत की है थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली ने बताया कि आरती फले ने 6 जुलाई 2019 को एक एग्रीमेंट मुंबई की कंपनी के साथ किया था जिसके बाबत आरती ने 91 लाख की शक्कर खरीदी का एग्रीमेंट किया था जिसके चलते आरती ने 61 लाख मुंबई की एक कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे लेकिन मुंबई की कंपनी है 6 माह तक आरती को शकर की सप्लाई नहीं की जब आरती ने मुंबई की कंपनी के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने तमिलनाडु की एक फर्जी कंपनी का एग्रीमेंट दिखा दिया आरती फले शिकायत पर थाना छोटी ग्वालटोली में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है