
आज इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने सांवेर विधानसभा चुनाव में मा.तुलसीराम जी सिलावट के लिए ग्राम मायाखेड़ी से जनसंपर्क की शुरुआत की। साथ में भाजपा के जिलाध्यक्ष मा.श्री राजेश सोनकर जी एवं अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे। यू तो पिछले कई दिनों से सांसद लालवानी अपनी लोकसभा के सभी दुरस्त गावो में सक्रियता से पहुच रहे है ,विशेषकर चुनाव के मद्देनजर पार्टी – संघटन के वरिष्ठों के साथ साँवेर ग्रामीण में नियमित दौरे व जनसंपर्क चल रहे है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद शंकर लालवानी के व्यवहार के अक्सर चर्चे होते हैं और लोगों से सीधे जुड़ने की कला के कारण गांवों में उनके जनसंपर्क को सफलता मिली है।